:- करोड़ो की सोगात के साथ अनेक विकास कार्यो का किया शिलान्यास व लोकार्पण
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल।केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकार ने गरीबों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। कोटड़ी में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व की कांग्रस सरकार कार्यो को अटकाने का काम किया इसी के कारण कोटड़ी पिछड़ा क्षेत्र की श्रेणी में आ गया परन्तु भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास के अनेक आयाम स्थापित किए है। भाजपा सरकार काम की घोषणा करती है ओर उसे धरातल पर भी उतार कर विकास की गंगा बहाती है। विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने की बात भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यालय स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास पुरूष जहाजपुर विधायक गोपी चन्द मीणा ने कही। पेयजल की समस्या से झूजरहे कस्बे को लेकर ग्रामीणों की मांग पर झाड़ोल बांध से कोटड़ी पेयजल मुहैया कराने के लिए पेयजल योजना पर एक करोड़ रूपये राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत करने को कहा। वहीं कोटड़ी में कॉलेज व स्टेडियम को स्वीकृत किया गया है। उन्होने सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मोडल स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, बस स्टेण्ड का विकास करने, चार दिवारी विहिन विद्यालयों मंा चार दिवारी व आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने सहित अनेक विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने आशान्वित ब्लॉक को अग्रणी ब्लॉक बनाने के लिए सभी को एक जुट हो कर काम करने को कहा। जबकि प्रधान करण सिंह बेलवा ने पिछले पांच साल के कार्यकाल को आड़े हाथो लेते हुए भाजपा के एक वर्ष के कार्यो को गिनाया। उन्होने रिक्त पदों को शीघ्र भरने को की मांग की। इस दौरान उप प्रधान कैलाश सुथार, कोटड़ी मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया, धर्मचन्द जीनगर, शिवलाल जाट सरपंच बड़ला, रमेश शर्मा सरपंच आसोप, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश्या तिवाड़ी, रतन लाल बलाई सरपंच कांटी, लक्ष्मण गाडरी उदलियास, छगन लाल जाट पपलाज, पूलिस उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, तहसीलदार रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, थ्राना प्रभारी गिरीराज कुमार, चिकित्सक राहुल पहाड़िया, प्रोग्राम ऑफिसर राम किशोर यादव सहित अनेक जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इनका किया लोकार्पण व शिलान्यास
स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। वहीं कोटड़ी में राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बहु उपयोगी भवन सहित अनेक कार्यो का शिलान्यास किया। वहीं 27 मेधावी छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा जारी टेबलेट वितरण किए गए। साथ ही कुशल भारत कोशल भारत योजना के तहत कौशल किट भी वितरण किए गए।