राजेन्द्र शर्मा
पिलानी: स्मार्ट हलचल|पिलानी के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन गोपीनाथ जी मंदिर से लड्डू गोपाल विशाल शोभायात्रा यात्रा के साथ शहर भ्रमण को निकले। शोभायात्रा पिलानी के मुख्य मार्ग निहाली चौक, बड़ चौक, चांडक मार्ग से होते हुए जब पिलानी बाजार में आई तो श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियो ने श्री श्याम मंदिर पिलानी के मुख्य पुजारी राधेश्याम जी शर्मा के सानिध्य में शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा में शामिल श्रध्दालुओ को प्रसाद भी वितरण किया गया। इस आयोजन मे अरूण भौमिया बिल्लू, ओमप्रकाश दिनोदिया, रतन सिंह सयोराण, भोगेंद्र भौमिया, पवन कुमार शर्मा, पंकज भौमिया, अर्चित भौमिया, महीपाल सैनी, विनोद कुमार, बजरंग, पुरूषोत्तम चेजारा, रामजीलाल, अनिल भौमिया, अशोक पाण्डे आदि का विशेष सहयोग रहा।