माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल|उपखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को माहेश्वरी समाज की तहसील महिला महासभा का आयोजन किया गया। महासभा के दौरान पूर्व तहसील अध्यक्ष अल्का लढ़ा,श्री मति आशा लढ़ा, सचिव सुधा भंडारी के सानिध्य में सभा आयोजित की गई।सभा मे सर्व सहमति से तहसील अध्यक्ष पद पर श्री मति अल्का लढ़ा, सचिव पद पर सोनू असावा को मनोनीत किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान
चुनाव प्रभारी श्रीमति इन्द्रिरा विनय झवर,
पूर्व तहसील अध्यक्ष आशाजी लढ़ा,पूर्व तहसील सचिव सुधा भंडारी,नगर महिला सचिव गायत्री काबरा,
तहसील कार्यकर्ता कृष्णा काबरा,सुमन झंवर,कृष्णा काबरा, राधा झंवर,राधे रानी तोतला नगर अध्यक्ष बीगोद,सचिव शान्ता देवी बिगोद ,सदस्य मीना बांगड़ सहित तहसील क्षेत्र की अन्य महिलाएं आयोजन में मौजूद रही व संगठन को मजबूत बनाने व सामाजिक सरोकार से जुड़े रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।













