मेन्टर्स डॉ. अपर्णा सामसुखा व सेलिब्रिटी शेफ तरुणा बिड़ला ने विभिन्न बिन्दुओं पर अपने अनुभव साझा कियें
पंकज पोरवाल
स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग द्वारा मेन्टर्स के साथ संवाद का आयोजन कांची रिसोर्ट पुर रोड पर किया गया। चेयरपर्सन नीतू ओस्तवाल ने मेन्टर्स डॉ. अपर्णा सामसुखा (चेयरपर्सन स्विफ्ट कॉलेज), सेलिब्रिटी शेफ तरुणा बिड़ला एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। डॉ. अपर्णा सामसुखा ने शिक्षा के साथ सशक्तिकरण के बारे मे विभिन्न बिन्दुओं पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ साथ हम किस प्रकार स्किल डवलपमेन्ट कर स्वयं एवं परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकते है। उन्होने बताया कि स्विफ्ट कॉलेज से तैयार होकर बच्चों ने लैक्मे फैशन, लंदन फैशन फेस्टिवल तक भाग लेकर न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, अपितु भीलवाड़ा का भी गौरव बढ़ाया। अपने 20 वर्ष के अनुभव और सफलता की यात्रा मे आए विभिन्न पड़ाव और प्रगति वृतान्त भी साझा कर प्रेरणा दी। डॉ. सामसुखा को भीलवाड़ा आइकन के साथ शिक्षा एवं सामाजिक क्षैत्र मे कई अवार्ड, उपलब्धियों से नवाजा गया है। सेलिब्रिटी शेफ तरुणा बिड़ला ने बताया कि, जीवन मे उन्होने किस प्रकार आपदा को अवसर मे बदल कर अपनी पहचान बनाई। कोविड काल मे विशेषकर उनकी उपलब्धियाँ उल्लेखनीय रही। सोशल मीडिया और कुकिंग क्लासेज के माध्यम से, नये नये प्रकार के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन, फूड प्रोडक्शन पर रिसर्च और इनोवेटिव आइडियाज से अपनी पहचान स्थापित की। अपनी हाबीज के अनुसार जिज्ञासा एवं समस्याओ के समाधान पर संवाद किया। इवेन्ट कन्वेनर नीतू सुतरिया एवं को कन्वेनर खुशबू मोदी का सहयोग रहा। अन्त मे मुख्य सचिव ने मेन्टर्स एवं सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे लेडिज विंग चेयरपर्सन नीतू ओस्तवाल, मुख्य सचिव सपना तातेड़, कनवेनर नीतू सुतरिया, को कन्वेनर खुशबू मोदी, अनुभा लोढ़ा, मनीषा मेहता, प्रीति सुराणा, कुसुम जैन, पुष्पा नौलेखा, सीमा जैन, रश्मि सांखला, अनुराधा चैधरी, सुमन दुगड़, रजनी सिंघवी, शिल्पा चैधरी, शालिनी पोखरना, स्वेता बंठिया, मनाली चोरडिया के साथ लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।