Homeभीलवाड़ालड़की बांध बैठक रही निर्णयहीन कमांड क्षेत्र किसानो ने ज्ञापन देकर किया...

लड़की बांध बैठक रही निर्णयहीन कमांड क्षेत्र किसानो ने ज्ञापन देकर किया रायपुर बंद का आह्वान कर दी आंदोलन की चेतावनी

रायपुर 4 सितंबर । बुधवार शाम 4:00 बजे पंचायत समिति सभागार में जल संसाधन वितरण कमेटी की बैठक उपखंड अधिकारी भरत जय प्रकाश मीणा आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें लड़की बांध फीडर के कमांड क्षेत्र के तालाबों में पानी छोड़ने को लेकर बैठक हुई थी बैठक में उपखंड अधिकारी ने राजस्थान उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए कहा की रपट चलने के साथ ही कमांड क्षैत्र के तालाबों में पानी देना है मगर सेजा क्षेत्र के किसानों का हित भी रखा जायेगा बैठक में दोनो पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी सभी की बात सुनने के उपरान्त उपखंड अधिकारी भरत जय प्रकाश मीणा ने कहा की बांध को लगभग 15 सितंबर तक खोला जाएगा मगर कमांड क्षेत्र के किसानो ने असहमती जताई जिस पर रायपुर कमांड क्षेत्र के किसानो ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बताया की अगर गुरूवार 5 सितंबर तक लड़की बांध का पानी कमांड क्षैत्र के लिए छोड़ देते है तो ठीक अन्यथा रायपुर बंद कर बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में सहायक अभियंता दिनेश वर्मा, श्रीकांत शर्मा ,बाबू रघुनाथ शर्मा मुकेश कुमार , प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी,इंजिनियर रामेश्वर लाल छिपा, मंजू छीपा, नाथु लाल शर्मा, धर्म चंद गुर्जर, गणपत सिंह राणावत, दिनेश गुर्जर सगरेव, गोपी लाल जाट, कन्हैया लाल सुथार, सहित कमांड क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES