Homeराज्यLadla Bhai Yojana:लाडली बहन के बाद अब लाडला भाई योजना... हर महीने...

Ladla Bhai Yojana:लाडली बहन के बाद अब लाडला भाई योजना… हर महीने मिलेंगे 6 से 10 हजार रूपये

लाडली बहन के बाद अब लाडला भाई योजना…

After Ladli Behan, now Ladla Bhai Yojana…


हर महीने मिलेंगे 6 से 10 हजार रूपये


Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने हाल ही में राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए लाडली बहना योजना की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को 6 हजार से लेकर 10 हजार तक प्रतिमाह दिया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने गए थे जहां उन्होंने इस योजना के बारें में जानकारी दी है.

गौरतलब है महाराष्ट्र में आगामी महीने में चुनाव होना है। लोकसभा में एनडीए के प्रदर्शन से सरकार खुश नही है। चुनाव के नतीजे निराशा जनक रहे है। वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी फ्रंट फुट पर है। आगामी राज्य के चुनाव में एनडिए के लिए मुश्किल है। ऐसे में अब सरकार का यह कदम चुनाव के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

बता दें मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए लाडली बहना योजना निर्णायक साबित हुई थी। एमपी में चुनाव से पूर्व सारे सर्वे बीजेपी को पीछे बता रहे थे। कांग्रेस को बड़ी बढ़त दिख रही थी। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाई गई लाडली बहना योजना बीजेपी को प्रचंड जीत तक पहुंचा दी। हालांकि लाडला भाई योजना महाराष्ट्र में कितना कारगर सबित होती है, देखने योग्य होगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवों को एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने का मौका दिया जाएगा. इससे उसे काम का अनुभव मिलेगा और उस अनुभव के आधार पर उसे नौकरी मिल जाएगी.

दरअसल महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस ऐलान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की सत्ताधारी महायुति गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके पीछ बेरोजगारी को लेकर युवाओं में बढ़ती नाराजगी को बड़ी वजह बताया गया था. उधर विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन भी लगातार ही बेरोजगारी का मुद्दा उठाता रहा है. ऐसे शिंदे सरकार के इस ऐलान को विपक्षी के इसी हथियार की तोड़ के रूप में देखा जा रहा है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES