Ladpura candidate independent
भाजपा की परिवर्तन सभा
लाडपुरा में कल शाम तक प्रत्याशी नहीं बदला तो परसों निर्दलीय नामांकन भरेंगे !!
स्मार्ट हलचल/लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी परिवर्तन संकल्प सभा करके ये पुरजोर मांग उठाई है कि अगर भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने रविवार शाम तक लाडपुरा की घोषित प्रत्याशी कल्पना देवी को नहीं बदला तो परसों पार्टी कार्यकर्ता किसी एक दिग्गज नेता को निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर नामांकन दाखिल करवा देंगे।
हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, वरिष्ठ नेता सत्यभान सिंह, हितेन्द्र शर्मा, लोकेन्द्र सिंह राजावत, योगेन्द्र नन्दवाना, हेमराज नागर, राजकुमार उदयवाल, ट्रक यूनियन अध्यक्ष नवरत्न सिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह हाड़ा, हुकमचन्द शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार नन्दवाना, सुरेश गुर्जर, कुलदीप नागर, कान सिंह, पूर्व पार्षद कृष्णमुरारी सामरिया, शकुन्तला बैरवा, भगवान गौतम, जगदीश मोहिल, मोर्चो के महावीर सुमन, पंकज घेंघट, रमेश मालव आदि ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनहितैषी राजा महाराज ही पार्टी में शामिल होने चाहिए जैसे दिवंगत विजयाराजे सिंधिया और उनका पूरा खानदान लोकप्रिय जननेता रहे लेकिन कल्पना देवी ने पूरे लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की भावनाओं को राजमहलों में कैद कर दिया। बरसों से पिछड़े हुए लाडपुरा क्षेत्र को पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने बालापुरा किशनपुरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना, मण्डाना में चम्बल का पीने का पानी, गांव गांव में गौरव पथ, नाॅर्दन बाईपास, शहर में एक दर्जन पानी की टंकियां, 30 करोड़ से अलनिया की नहरों का जीर्णोद्धार, डीसीएम रोड़, भामाशाह मण्डी आरओबी, रंगपुर रोड़ रेलवे आॅवर ब्रिज बनवाये। ऐसे विकास कार्यों से पूरा लाडपुरा भाजपा का गढ़ बना दिया लेकिन कल्पना देवी की कार्यशैली से वो गढ़ बिखर गया, ऐसे में आलाकमान को प्रत्याशी पर पुनर्विचार करना चाहिए नहीं तो लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की सीट हाथ से निकल जायेगी।