Homeभीलवाड़ालाडपुरा: 7 दिसंबर से शुरू होगा पंचकुण्डीय महायज्ञ, बानोड़ा बालाजी व कल्लाजी...

लाडपुरा: 7 दिसंबर से शुरू होगा पंचकुण्डीय महायज्ञ, बानोड़ा बालाजी व कल्लाजी महाराज के सान्निध्य में उमड़ेगी भीड़

लाडपुरा में धर्म की बयार: 7 दिसंबर से महायज्ञ का शंखनाद, बानोड़ा बालाजी के सान्निध्य में उमड़ेगा आस्था का सैलाब


• कलश यात्रा के साथ विराजेंगे चारभुजानाथ, तैयारियों में जुटे ग्रामीण
• प्रतिदिन शाम को होगी विशाल भजन संध्या

✍️ स्मार्ट हलचल | शिव लाल जांगिड़

लाडपुरा।

कस्बे के श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर प्रांगण में रविवार, 7 दिसंबर से भक्ति और आस्था का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व एवं शेषावतार कल्लाजी महाराज के पावन सान्निध्य में यहाँ ‘पंच दिवसीय पंचकुण्डात्मक महायज्ञ’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।

wp 1764909704165139413619313368319

भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

आयोजन कमेटी के संरक्षक रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत रविवार (7 दिसंबर) को भव्य जल कलश यात्रा के साथ होगी।

  • समय: प्रातः 10.15 बजे
  • स्थान: बाग वाला कुआं, लाडपुरा से शुरू होकर बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर तक।

मंदिर पहुंचने पर श्री बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार से पंच दिवसीय महायज्ञ एवं महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

चारभुजानाथ का बेवाण बनेगा आकर्षण

महायज्ञ के दौरान चारभुजानाथ का बेवाण विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। रविवार को आस-पास के गांवों से श्रद्धालु भगवान चारभुजानाथ के बेवाण को धूम-धड़ाके, गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा के रूप में मंदिर लाएंगे। अगले पांच दिनों तक भगवान का बेवाण यज्ञ मंडप में ही विराजेगा, जहाँ उनकी नित्य पूजा-अर्चना होगी।

📅 कार्यक्रम की रूपरेखा:

यह अनुष्ठान 13 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सायं 7 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। श्रद्धालु विश्व कल्याण की कामना को लेकर यज्ञ में आहुतियां देंगे।

तैयारियां पूर्ण, ग्रामीणों में उत्साह

श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष नन्द किशोर सनाढ्य ने बताया कि यज्ञ मंडप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इससे पूर्व राम दिव्य रथ यात्रा के 26 नवंबर को कस्बे में प्रवेश पर भी ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया था।

ये संभाले हुए हैं कमान:

इस विशाल धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए भगवान सुथार, दिनेश सिंह शक्तावत, मोडू माली, शंभू धाकड़, नंद गुर्जर, कालू सुथार, तथा बानोड़ा बालाजी से कमलेश सुथार व शंभू सुथार सहित समस्त ग्रामवासी दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।


Tags: #LadpuraNews #Bhilwara #SmartHulchul #DevnarayanTemple #ReligiousEvent #KallajiMaharaj #BanodaBalaji

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES