बिजोलिया ( भीलवाड़ा ) : मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुरा में नेशनल हाइवे 27 स्थित चित्तौड़गढ़ कोटा पुलिया के नजदीक शुक्रवार सुबह सिमेंट के ब्लगर एवं पेट्रोल के खाली टैंकर में भीषण टक्कर से तीन वाहनों में आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि आग में फुल जी का खेड़ा निवासी चालक शम्भू धाकड टैंकर में ही जलकर राख हो गया । सूचना पर मांडलगढ़ अग्निशमन वाहन में आग बुझाने का प्रयास कर रही है । मौके पर थानाप्रभारी IPS जतिन जैन पुलिस बल के साथ मौजूद है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है .।