Homeभीलवाड़ालाडपुरा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में उमड़े...

लाडपुरा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में उमड़े 678 रोगी

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाडपुरा में शुक्रवार को प्रातः10:00 से शाम के 5:00 बजे तक किया गया।डॉक्टर राहुल चौधरी ने बताया की शिविर में नेत्र चिकिसक टीम के सानिध्य में शिविर में आए रोगियों की जांच की गई। पदाधिकारियों द्वारा सरपंच प्रकाश कंवर शक्तावत का शॉल व मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। महिला सरपंच द्वारा TB रोगी की निश्चिय कीट दिया गया। नेत्र रोग में रोगियों को नजर के चश्मे, पर्दे की बीमारी के लिए रेफर HB, BP. शुगर, HIV

TB, आदि जांच की गई।राहुल चौधरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा,डॉक्टर आयुष स्वर्णकार,डॉ राजेश धाकड़ ,लैब जांच गायत्री धाकड़ ,एनसीडी रक्रीनिंग सुमन दाधीच,आयुर्वेदक विभाग डॉक्टर प्रमोद मीणा,होम्योपैथिक विभाग मोनिका मीणा,ई-संजीवनी जगदीश मीणा सीएचओ,नेत्ररोग नेत्र सहायक देशराज,टीकाकरण लाजवंती कोली, सीमा सुथार दुर्गा वैष्णव, आशा सहयोगिनी लीला वैष्णव आशा सहयोगिनी,संजू शर्मा आशा सहयोगिनी,इस अवसर पर सरपंच प्रकाश कंवर शक्तावत एवं समाजसेवी मोहन सिंह शक्तावत एवं अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे।शिविरार्थियों की सेवा के लिए स्थानीय प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग मोजुद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES