भामाशाह लोकेंद्र सिंह राठौड़ की पहल पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा में वितरण समारोह आयोजित
शिवलाल जांगिड़
लाडपुरा, स्मार्ट हलचल। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा में सोमवार को छात्राओं को आईडी कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय की सभी छात्राओं के आईडी कार्ड भामाशाह लोकेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा बनवाए गए, जिन्हें विद्यालय परिवार ने वितरित किया।
विद्यालय परिवार ने इस पहल को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि इस तरह की पहल से विद्यार्थियों में अनुशासन और पहचान की भावना मजबूत होती है।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमेंद्र सिंह, शिक्षिका मोनिका कुमारी, पायल गर्ग, पप्पू लाल मीणा, भामाशाह लोकेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएमसी एवं विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह शक्तावत, यशोधर वैष्णव, प्रभुलाल सनाढ्य सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


