शिव लाल जांगिड़
लाडपुरा, स्मार्ट हलचल. ग्राम पंचायत में सोमवार को ग्रामीण सेवा शिविर फॉलो अप कैंप आइ एल आर मुख्यालय लाडपुरा पर ग्राम पंचायत लाडपुरा श्यामगढ़ बलदरखा मोहनपुरा का कैंप सामुदायिक भवन परिषद लाडपुरा पर प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे, जहां पंचायत राज विभाग एवं जनकल्याण से जुड़े मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रभु लाल धाकड़, गिरदावर प्रभु लाल धाकड़, प्रशासक प्रकाश कंवर शक्तावत, पंचायत समिति सदस्य बरदा लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रतिराम मीणा कनिष्ठ सहायक भागीरथ मीणा पटवारी रामेन्द्र गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक रामेश्वर लाल गुर्जर एएनएम लाजवंती कोली, पशुधन निरीक्षक देवेंद्र शर्मा, राशन डीलर मुकेश गुर्जर और रेणु कुमारी मीणा, ई-मित्र संचालक शिवलाल गुर्जर, लाइनमैन शांतिलाल मीणा, एवं पूर्व सरपंच नानालाल गुर्जर, शक्ति केंद्र संयोजक मोहन सिंह शक्तावत, यशोधर वैष्णव, एडवोकेट प्रदीप कुमार मीणा, भारतीय किसान संघ के चांदमल माली उपसरपंच मोहनलाल धाकड़ व समस्त वार्डपंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पंचायत के सभी मेम्बर व और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। जिसमें पंचायत राज विभाग में पेंशन सत्यापन करना नया जॉब कार्ड बनाना नरेगा श्रमिकों की केवाईसी करना तथा पशुपालन विभाग कृषि विभाग बिजली विभाग सामाजिक न्याय विभाग मेडिकल विभाग आदि के विभिन्न कार्य का मौके पर निस्तारण किया गया। जिससे आवेदक को तत्काल राहत मिली।


