स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ /माया की समाज सेवी लोगो द्वारा ही देख भाल की जा रही थी।बाद में जोगणिया माता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने चाइल्ड हेल्प लाइन से बात की ओर आज हेल्प लाइन के कर्मचारी लाडपुरा गांव पहुंचे और कर्मचारियों द्वारा माया का मेडिकल करवा कर अपने साथ लेगए।चाइल्ड हेल्प लाइन के सुरवाइजर ने बताया की बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार मंदबुद्धि विमाधित ग्रह झामडोली जयपुर में बालिका को रखा जायेगा। माया को लेने आई टीम में सुपरवाइजर राजेश खोईवाल, सुमन साहू महिला कोस्टेबल सरोज टीम में शामिल रहे। इस मौके पर पड़ोस की महिला सहित राजू रावत, प्रभु सनाढ्य, विनोद सनाढ्य समाज सेवी लोग भी उपस्थित रहे।