Homeभीलवाड़ालाडपुरा: 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का शंखनाद, 10 पंचायतों से...

लाडपुरा: 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का शंखनाद, 10 पंचायतों से उमड़ेगा जनसैलाब, तैयारियां तेज

 शिव लाल जांगिड़

लाडपुरा।स्मार्ट हलचल|सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक एकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाडपुरा क्षेत्र में आगामी 1 फरवरी को एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है।

कलश यात्रा और धर्म सभा का कार्यक्रम:

  • प्रारंभ: रविवार सुबह 10:15 बजे, बाग वाला कुआं से भव्य कलश यात्रा।
  • प्रदर्शन: बैंड-बाजे, भगवा ध्वज, सजीव झांकियां और शौर्य का प्रदर्शन (अखाड़ा)।
  • धर्म सभा: दोपहर 1 बजे संतों का उद्बोधन और आशीर्वचन।
  • सम्मान: स्थानीय प्रतिभाओं को मंच से दिया जाएगा प्रोत्साहन।

समरसता और एकता का संकल्प

प्रचार प्रमुख नारायण सनाढ्य के अनुसार, इस विराट आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन कर व्यवस्थाएं बांट दी गई हैं। डामटी, खोखरा, भारिंडा, अमरतिया सहित अन्य पंचायतों के कार्यकर्ता निमंत्रण देने में जुटे हैं। आयोजन का समापन सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ होगा।

 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES