करेड़ा -उप खंड क्षेत्र के लादूवास ग्राम सेवा सेहकारी समिति के व्यवस्थापक नारायण लाल गुर्जर ने ज्वाइन करने के बाद ग्रामीणों के अटके हुए लाखो के भुगतान किये जानकारी अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति लादूवास मे हाल ही मे बोर्ड भंग हुआ था जिस पर प्रशासन नियुक्त किया गया पिछले काफ़ी समय से समिति के खाता धारको के रुपये खातों मे अटके हुए थे किसी कारण बोर्ड द्वारा रूपये वितरण नहीं हुए जिस पर प्रशासक नियुक्ति के बाद व्यवथापक नारायण गुर्जर ने खाता धारकों को लाखों रुपए का भुगतान किया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है













