शाहपुरा@(किशन वैष्णव)लगातार हो रही बारिश से मकान व कुंआ ढह गया- फूलिया कलां उपखंड क्षेत्र में हो रही लगतार हो बारिश से क्षेत्र में धनोप ग्राम में मिश्री बेरवा का मकान ढह गया वही कैलाश पंडा वह जगदीश बेरवा का कुआं ढह गया।गया फूलिया कलां में भी मकान धाराशाही हो गए। पूरी रात हुई बारिश के बाद धनोप के पास खारी नदी में व देवी तालाब खासला तालाब सभी जलाश्य में तेज पानी की आवक हुई जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी छा गई।वही क्षेत्र के अरनिया घोड़ा के श्री नगर में कच्ची दीवार ढहने से एक बुजुर्ग उसमे दब गया जिसे ग्रामीणों की सहायता से शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया।ग्रामीण उदयलाल गुर्जर ने बताया की ग्रामीण पोलू राम कुमावत के मकान के दीवार ढहने से उसमे दब गया हालाकि कोई विशेष चोट नही लगी चैकअप के लिए अस्पताल ले गए किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हूई।