Homeभीलवाड़ालगातार बरसात से लबालब हुए जलाशय, नदी नाले उफान पर

लगातार बरसात से लबालब हुए जलाशय, नदी नाले उफान पर

पोटलां । प्रदेश में नए मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने के बाद कस्बे सहित क्षेत्र में शुरू हुए बारिश के दौर ने लोगों को राहत पहुंचाई है। प्रदेश में नए मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से क्षेत्र में रुक रुककर के हो रही इस लगातार बारिश से नदी और नाले उफान पर आ गए हैं और कई एनिकटों की रपटों पर चादर चलने लग गई वहीं कस्बे के निकट चन्द्रभागा नदी पर बने एनिकट पर एक फिट चादर चलने लगी जिसे देखने के लिए सुबह चन्द्रभागा एनिकट पुलिया के पास लोगों भिड़ उमड़ पड़ी । कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों को आधा सावन गुजर जाने के बाद भी जलाश्यों में पानी नहीं आने से चिंतित थे नए सिस्टम के सक्रिय होने बाद से ही शुरू हुए मूसलाधार बारिश के दौर से नदियों और नालों में पानी की आवक बढ़ गई और आधा दर्जन एनिकट लबालब हो गए एवं एनिकटों पर चादर चलने लगी । मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान भी लबालब हो गए । लगातार हुई इस मूसलाधार से कस्बे के निकट स्थित चंद्रभागा नदी पर बना एनिकट सहित आधा दर्जन एनिकट लबालब हो गए और रविवार को चादर चलने लग गई जिससे किसानों एवं ग्रामीणों के चहरे खुशी से खिल उठे | ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हुई इस बारिश से आसपास के सभी जलाशयों में पानी पहुंचने लगा है एवं एनि और उन पर चादर चलने लगी है जिससे जलापूर्ति का मुख्य स्रोत रायथलियास बांध का जलस्तर 3.5 फिट हो चुका है वहीं क्षेत्र के कुओं बावड़ी एवं नलकूपों में भी जलस्तर बढ़ने की उम्मीद जगी है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES