Homeभीलवाड़ादेर रात अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना,नगदी सहित आभूषण पर...

देर रात अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना,नगदी सहित आभूषण पर किया हाथ साफ

रोहित सोनी
आसींद । आसींद के सुराज गांव में दिनों दिन बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार देर रात करेड़ा के किड़िमाल निवासी भेरू लाल सोनी के मकान में चोरो ने बाहर से कुंडी झड़कर चोरी की वारदात करने लगे लेकिन परिजन जाग जाने से चोर मौके से फरार हो गए वही सुराज निवासी चेना राम रेबारी के मकान से अज्ञात चोरों ने 30 हजार रुपए रोकड़ सहित आभूषण की चोरी कर फरार हो गए। बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सुराज गांव में 1 साल में करीब 1 दर्जन चोरी की वारदाते हुई है। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है।वही ग्रामीणों ने पुलिस गस्त पर भी यहां सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना हे कि चोरी की वारदातो पर पुलिस अंकुश क्यू नही लगा पा रही हैं। ऐसे में दिनों दिन चोरी की वारदाते बढ़ रही है। लेकिन ना तो इन चोरी की वारदात पर अंकुश लग पा रहा है और ना ही चोरी की वारदात पुलिस द्वारा खोली जा रही है। ऐसे में गुरुवार देर रात हुई चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने आगे की योजना को लेकर चर्चा की। चोरी की सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों की रिपोर्ट पर आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES