Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलघु पुष्कर मांडकला में नागर चाल के 108 गांव के पंच पटेलो...

लघु पुष्कर मांडकला में नागर चाल के 108 गांव के पंच पटेलो ने सम्मेलन का प्रस्ताव लिया

लघु पुष्कर मांडकला में नागर चाल के 108 गांव के पंच पटेलो ने सम्मेलन का प्रस्ताव लिया

स्मार्ट हलचल/ महेंद्र कुमार सैनी

नगर फोर्ट तहसील कस्बे के लघु पुष्कर मांडकला सरोवर तट पर स्थित धरणीधर भगवान मंदिर परिसर में 14 जनवरी को मीटिंग का आयोजन रखा गया। मीटिंग कन्हैयालाल करवर पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने की चर्चा की गई। जिसमें समाज के उपस्थित पंचों ने अपने अलग-अलग सुझाव रखें एवं सम्मेलन का स्थान निर्धारित करने पर सुझाव दिया । मीटिंग में मंदिर परिसर में शंकर भगवान का परिवार सुरक्षित जगह पुनर्स्थापना करने पर सुझाव आया। 108 नागर चाल धाकड़ समाज के पांचों की सर्वसम्मति से अपने विचार प्रकट करते हुए श्री धरणीधर भगवान मांडकला नगर फोर्ट में प्रोग्राम होना चाहिए ।सभी पंचों की सर्वसम्मति से सम्मेलन करने के लिए मांडकला का स्थान निर्धारित किया गया । आगे की मीटिंग संचालक समिति एवं सम्मेलन की तारीख मुहूर्त निकलवा कर समय निर्धारित किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी नागर चाल 108 गांव धाकड़ समाज विकास समिति के सहयोग से आगे की रूपरेखा तैयार कि जाएगी। समिति के सचिव हरिशंकर धाकड़ ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राधेश्याम एडवोकेट की रूपरेखा के अनुसार समाज के इसमें मैं समाज बंधु आसाराम करवर, मुकेश, हनुमान, रामसाईं, सोजीलाल शॉप, सोजीलाल लालगंज, प्रहलाद कल्याणपूरा, गोपाल, सुरेश, मुरली खेड़ा मानपुर, भैरव सुरकली, मदन , धर्मराज, सरवन कुमार, घनश्याम नगर ,अरनेता चित्र विजयनगर, गोपाल, खाना लालगंज आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES