लघु उद्योग भारती भवानी मंडी द्वारा किसान एवं उद्यमी सम्मेलन संपन्न सम्मेलन में वैज्ञानिकों ने दी उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी लघु उद्योग भारती इकाई भवानी मंडी द्वारा आज स्थानीय आरटीएम क्लब में किसान एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत कृषि तकनीक से किसानों को अवगत कराया लघु उद्योग भारती की स्थानीय इकाई अध्यक्ष गोविंद बिरला ने बताया कि आज लघु उद्योग भारती इकाई भवानी मंडी द्वारा किसान एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन राजस्थान टेक्सटाइल मिल के क्लब परिसर में सफलतापूर्वक लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ सम्मेलन में
शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम ओझा अखिल भारतीय अध्यक्ष ने की ,क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल,ताराचंद गोयल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़,प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा ,राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता,पवन गोयल चित्तौड़ अंचल अध्यक्ष,प्रवीण गुप्ता सचिव चित्तौड़ अंचल,पुखराज जैन संयुक्त सचिव एवम मार्गदर्शक प्रीतपाल सिंह विशिष्ठ अतिथि रहे
कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया
कार्यक्रम के अंतर्गत पुणे, बीकानेर व नागपुर से आए हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को संतरे में होने वाली बीमारियों व फसल की उत्पादकता के उपाय के बारे में जानकारी दी साथ ही लहसुन व प्याज की फसल में भी पैदावार की बढ़ोतरी व फसल को निरोग रखने व नर्सरी से पौधे के चयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जिज्ञासा एवं समाधान के अंतर्गत सो से अधिक किसानों ने रुचि दिखाई एवं वैज्ञानिकों से रूबरू होकर अपनी समस्या रखकर उनके निदान के बारे में जानकारी ली।
लघु उद्योग भारती के सचिव अरुण गर्ग,कुमल सुरेका ,गोविंद गुप्ता,विनय महेश्वरी,गोविंद भारड़िया,प्रदीप शर्मा,परमजीत सिंह,जसविंदर सिंह होरा ,प्रदीप जैन,सुमित सिंह,रविंद्र पlल सिंह,सुमित ,महेश ठेकेदार,सौरभ बंसल,मनोज अग्रवाल, सीए महक गुप्ता,ओमप्रकाश शर्मा,बलवंत नागर,प्रदीप जैन,गोरधन नगर,राजेंद्र जायसवाल,गिरीश सोमानी, सी ए प्रकाश गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रह जिज्ञासा एवं समाधान के अंतर्गत सबसे अधिक किसानों ने रुचि दिखाई एवं वैज्ञानिकों से रूबरू अपनी समस्या रखकर उनके निदान के बारे में जानकारी ली।
आभार गोविंद बिड़ला ने किया