(पंकज पोरवाल)
ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में सहयोग हेतु राज्य सरकार सदैव तत्पर है: जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू
पर्यावरण अनुपालन द्वारा ऊर्जा बचत के शानदार परिणाम मिल सकते है : डॉ. भास्कर नटराजन
भविष्य में ऊर्जा बचत हेतु आवश्यकता एवं तैयारी के संबंध में पावर प्रजेंटेशन की दी जानकारी
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा एवं स्वनीति ईनिटिएटिव द्वारा संयुक्त रूप से उद्योगों में ऊर्जा में आधुनिक और कम लागत वाली तकनीक, ऊर्जा बचत में सरकारी योजनाएं, ऊर्जा में सब्सिडी एवं फाइनेंस स्कीम एवं ग्रीन एनर्जी की जानकारी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को सीनियर स्टेटजिक एड्वाइजर डॉ. भास्कर नटराजन एवं उनकी टीम प्रजेंटेशन द्वारा भविष्य में ऊर्जा बचत हेतु आवश्यकता एवं तैयारी के संबंध में पावर प्रजेंटेशन दिया और बताया कि ऊर्जा संसाधन ऑडिट, कुशल उपकरण, तकनीक अपग्रेड, पर्यावरण अनुपालन द्वारा ऊर्जा बचत के शानदार परिणाम मिल सकते है। सेमिनार को श्रीमती जयंती गोयला ने नेट जीरो पर विचार व्यक्त किए। सेमिनार में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में सहयोग हेतु राज्य सरकार सदैव तत्पर है। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया सभी उपस्थित लघु उद्योग भारती के सदस्यों से निवेदन किया के लघु उद्योग भारती के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर और देश के जनसंख्या के अनुपात में अपने को उद्योगों के सदस्य बढ़ाने हैं साथ ही सभी विभागों से पूर्ण समन्वय बिठा कर उद्योगों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करना है। चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष महेश हुरकट उपस्थित थे। इससे पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने चित्तौड़ रोड स्थित मानोमय इंडिया के औद्योगिक परिसर का निरीक्षण किया तथा भीलवाड़ा इकाई की सभी इकाइयों के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ एक बैठक की तथा लघु उद्योग भारती को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु टिप्स बताएं और किस प्रकार आप और अधिक मजबूती संगठन को प्रदान कर सकते हैं महीने में 10 घंटे देने का आह्वान किया तथा कम से कम एक प्रोजेक्ट लघु उद्योग भारती को समर्पित करने का निवेदन किया। शाम को सेमिनार में जिला उद्योग केंद्र से कमलेश मीणा रीको से संजय नैनावटी, निशांत अजमेरा विद्युत वितरण निगम के ओमप्रकाश महला, ओमप्रकाश खटोड़, नीरज शर्मा, राज्य कर्मचारी बीमा से ललित, पॉल्यूशन से दीपक धनेतवाल, महेश कुमार सिंह, जितेंद्र मीणा, सिडबी से सुदर्शन, सोलर से उमेश बिश्नोई, उद्योगपति रामेश्वर लाल काबरा के अलावा सेमिनार में संयोजक ओम प्रकाश जागेटिया, सह संयोजक कमलेश मुणोत एवं श्रीमती चंदा मूंदड़ा, भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा, ग्रोथ सेंटर इकाई के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती पल्लवी लढा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र जाजू, संजीव चिरानिया, राजकुमार मेलाना, अजय मूंदड़ा, हरि अग्रवाल, हरगोविंद सोनी, लक्ष्मीलाल तिवाड़ी, सत्यनारायण झंवर, सत्यप्रकाश गग्गड, रवि कालरा, अंकित राठी, राजकुमार मेहता श्रीमती विमला मुणोत, श्रीमती रेखा ईनाणी, नीता बंसल, प्रिया कोठारी, प्रियंका मेहता, रक्षा जैन, आशा सोमानी, ममता चालना, शोभा चोपड़ा आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में किशनगढ़ आसींद बिजोलिया गंगापुर से भी लघु उद्योग भारती के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित जागेटिया एवं कविता जागेटिया ने किया।


