रोहित सोनी
आसींद । लघु उद्योग भारतीय इकाई की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को गोपाल सिंह चंडावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई । प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भरत सेतुरिया ने बताया कि बैठक में नवीन कार्यकारिणी का सृजन और विस्तार किया गया। जिसमें विजय कुमार राका को सचिव चुना गया।।सभी बारह नवीन सदस्यों का ओपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष गोपाल सिंह चुडावत ने बताया कि बदनोर इंडस्ट्रियल एरिया में स्लेट स्टोन के बिजनेस हेतु स्लरी डालने के लिए डंपियर्ड बनाने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही गोपालपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली के बिलों मे नगरीय कर को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र देने का प्रस्ताव लिया गया।कोषाध्यक्ष दलपत कोठारी ने हिसाब का लेखा जोखा रखा।
बैठक में पदम सिंह राठौड़, गोत्तम चन्द्र बापना ,मोहन सिंह चुंडावत, अंकित मूंदा आशीष बंब,प्रवीण कुमार जैन, लोकेन्द्र सिंह राठोड अम्बालाल कुमावत, नंदलाल रेबारी, चंद्र प्रकाश सिगलीगर, सुनील कुमार श्याम सुंदर शर्मा अशोक गोखरु
उद्योगपति उपस्थित रहे।