भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की कारोई थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । लग्जरी बस में अवैध शराब का परिवहन करने वाले तीन शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है साथ ही लाखो रु की अवैध शराब जप्त की है । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए सहाड़ा एएसपी रोशन लाल के निर्देशन और गंगापुर वृताधिकारी हरजीराम चौधरी के सुपरविजन, कारोई थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया । टीम ने नाकाबंदी के दौरान लग्जरी बस से अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया । कारोई पुलिस ने स्मार्ट हलचल को बताया मंगलवार को टीम कारोई तहसील के सामने नाकाबंदी कर रही थी इस दौरान भीलवाड़ा की तरफ से एक वीडियो कोच बस आई जिसे रुकवाकर चेकिंग शुरू की डिग्गी की जांच में तीन बड़े ट्रॉली बैग मिले जिनकी गंहनता से जांच की जिसमे 9 कार्टून मिले जिनमें अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 108 बोतल मिली जिनकी अनुमानित लागत 4 लाख 32 हजार रु है उक्त अवैध शराब और 55 लाख रु कीमत की बस को पुलिस ने जप्त कर लिया साथ ही आरोपित चालक सुंदर धानका उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नंबर 396 बामला 1 थाना भिवानी सदर हरियाणा, सहचालक अविनाश विश्नोई वार्ड नम्बर 6 पुलिस थाना रावला मंडी जिला गंगापुर और इनके साथी विनोद रेबारी उम्र 22 साल निवासी कन्नौजिया की ढाणी धाबाई का खेड़ा थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम में सहायक उप निरीक्षक दयाल राजोरा, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, अशोक कुमार, राजपाल विशेष योगदान रहा, खेमराज, राधेश्याम, दिनेश, रामचंद्र और विजेंद्र सिंह शामिल थे (स्मार्ट हलचल न्यूज) ।