वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है । जिले की गुलाबपुरा पुलिस ने भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 80 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और लग्जरी कार को जब्त किया है । गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरण मल ने बताया की यह मादक पदार्थ चित्तौड़गढ़ से हनुमानगढ़ ले जाया जा रहा था । नाकाबंदी के दौरान तेज गति में आ रही लग्जरी कार को रूकवाया तलाशी में डोडा चूरा बरामद हुआ जिस पर माल और कार को जब्त कर आरोपी वेदप्रकाश जाट और विनोद जाट को गिरफ्तार किया दोनो आरोपी हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले है । दोनो के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की जब्तशुदा माल की बाजार में कीमत 2 लाख 22 हजार रु है ।