भीलवाड़ा । जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा एक कार से बरामद किया है हालाकी तस्कर मौके से भागने में कामियाब रहा । मांडलगढ़ थाना पुलिस के अनुसार लाडपुरा के पास नेशनल हाइवे पर चित्तौड़गढ़ से बिजौलिया की तरह जा रही एक संदिग्ध ईको कार नजर आई जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक कार छोड़कर फरार हो गया । कार की जब तलाशी ली गई तो उसमे सीलबंद लहसुन के 17 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए । जिनको जांचा गया तो लहसुन की ओट में 286 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ । पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।