सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के लखमणियास गांव में रात्रिकालीन वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार रात्रि से हुआ । ग्रामीणों ने बताया कि वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता गांव में शनिवार 15 नवंबर से गुरुवार 20 नवंबर तक आयोजित होगी, प्रतियोगिता का आयोजन तेजाजी चौक में होगा, प्रतियोगिता में वीर तेजाजी महाराज गौशाला समिति के सहयोग हैं । शनिवार रात्रि को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, जिसमें कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा व कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने किया । इस दौरान लसाड़िया पूर्व सरपंच तेजसिंह चारण, आरएलपी नेता लादूराम गोदारा नागौर, लखन जाट, रायमल जाट आरएलपी जिला अध्यक्ष प्रत्याशी, भैरुलाल गाड़री, कैलाश जाट, हजारी जाट, हरि वैष्णव, गोपाल जाट, दिनेश जाट, प्रभुलाल जाट, पप्पू गाड़री, कन्हैयालाल तिवारी आदि कई मौजूद रहे । उद्घाटन मुकाबला मांडलगढ़ फस्ट बनाम कोटड़ी सैकंड के बीच खेला गया, जिसमें कोटड़ी 47-15 अंकों से विजेता बनी । दुसरा मुकाबला बनकाखेड़ा बनाम रीठ के बीच खेला गया, जिसमें बनकाखेड़ा 35-30 अंकों से विजेता रही । तीसरा मुकाबला कालांश बनाम मेजबान लखमणियास के बीच खेला गया, जिसमें कालांश 41-38 अंकों से विजय बनी । प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 11000 व ट्राफी तथा तीसरे स्थान की टीम को 5100 व ट्रॉफी दी जाएगी ।।


