लाखेरी -स्मार्ट हलचल| नगरपालिका की बोर्ड बैठक गुरूवार को अम्बेडकर भवन सुभाष सर्किल में नगरपालिका अध्यक्ष आशा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में केवल तीन बिन्दु पर ही चर्चा हुई। बैठक में न्यायिक आवास हेतु भूमि आवंटन, सुखाड़िया पार्क से बायपास तक भूमि अवाप्ति का एजेंडा सर्वसम्मति से पारित हुआ। कस्बे में नवनिर्मित आधुनिक धर्मशाला के संचालन एवं किराए के लिए कोई सहमति नहीं बन पाई। नेता प्रतिपक्ष रवि कहार ने 5 साल में नगरपालिका क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी मांगी गई। भाजपा वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर ने सीसी सड़क का टेंडर निरस्त होने के बाद भी निर्माण करवाने का मुद्दा उठाया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं एवं जांच की मांग की। कांग्रेस वार्ड पार्षद निशा वर्मा ने शहर में बारिश के दौरान हुए सड़कों पर हो रहें गड्डो की मरम्मत नहीं करने का मुद्दा उठाया। शहर की सड़कों की हालात खराब है, जगह जगह गड्ढे हो रहें हैं, पेचवर्क की गिट्टी निकल रही है, जिनके कारण हमेशा हादसें का अंदेशा बना रहता है।