लाखेरी – स्मार्ट हलचल/स्थानीय पुलिस को थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व बोलेरो गाड़ी की चोरी की वारदात का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी बलराम पुत्र नाथूलाल निवासी मैसोदा थाना भानपुरा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया।साथ चोरी की बोलेरो गाड़ी को बांसवाड़ा से बरामद किया है ।थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को लाखेरी निवासी जावेद हनीफी ने थाने में आकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झांसा देकर बोलेरो गाड़ी चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थानाधिकारी शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर गाड़ी की तलाश की। टीम द्वारा अपराधियों के मार्ग को चिन्हित कर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में तलाशी की।जिस पर चोरी की बोलेरो गाड़ी को बांसवाड़ा से बरामद कर आरोपी की तलाशी की जिस पर तो वह चोरी के एक मामले में भवानी मंडी जैल में बंद मिला। पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। जहां पर बुधवार को लाखेरी कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।आरोपी आदतन अपराधी बताया,जिसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के कई मामले लंबित है।इस दौरान गठित टीम में एसआई अंबेराज सिंह, कांस्टेबल श्रवण, सुरेंद्र, धीरज शामिल रहे।