लाखेरी -स्मार्ट हलचल|उपखण्ड क्षेत्र के लबान गांव में पिछले दिनों हुई लगातार बरसात से नाला अवरुद्ध होने से खेतों में पानी भर गया था, जिससे फसले जलमग्न हो गई थी। जिससे सोयाबीन की फसल नष्ट होने के कगार पर पहुच गई थी। लबान सरपंच बुध्दि प्रकाश मीणा ने बताया कि नाले में मिट्टी जमा होने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया था, जिससे खेतो में पानी भर गया बरसात के रुकते ही नाले की जेसीबी मशीन से सफाई करवाई। जिससे खेतो में भरा पानी निकल सके। लगातार पानी मे फसलों के डुबे रहने से किसानों की फसल खराब हो गई है। जल्द ही लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर क्षेत्र में फसल के खराबे के सर्वे की मांग की जाएगी।