बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम शामदा में बाबा गरीब नाथ महाराज के दों दिवसीय लख्खी मेलें का सोमवार को आगाज हो गया हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु ध्वज लेकर गांजे बाजें के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं। लोगों द्वारा विभिन्न जगह शिविर लगाकर ध्वज यात्रियों के लिए भंडारे व जल पान की व्यवस्था की जा रहीं। इसी क्रम में बाबा गरीब नाथ सेवा समिति बानसूर द्वारा ध्वज यात्रियों के लिए शिविर लगाकर जल पान की व्यवस्था की जा रहीं हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल वे शिविर लगाकर मेले में पहुंचनें वालें भक्तों की सेवा करते हैं। इस दौरान कस्बा बाबा गरीबनाथ के जयकारों व भजनों की गूंज से गूंज उठा। मंगलवार को सुबह बाबा गरीब नाथ नवयुवक मंडल महनपुर की चतुर्थ डाक ध्वज यात्रा भी रवाना होकर शामदा धाम पहुंचेगी। इससे पूर्व रात्रि को सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से आए संतो ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। तहसीलदार लोकेश चौधरी ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है।