Homeभीलवाड़ालाखो रु की लूट को अंजाम देने वाले फरार बदमाश को पुलिस...

लाखो रु की लूट को अंजाम देने वाले फरार बदमाश को पुलिस ने दबोचा, सरेआम पैदल परेड निकलवाई तो शर्मिंदगी में कान पकड़कर मांगी माफी

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के सिंधूनगर में हुई एक लाख रुपये की लूट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित संतु उर्फ सत्यनारायण जाट को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में अन्य आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, पकड़े गये आरोपित की पुलिस ने शहर में पैदल परेड़ करवाई। इस दौरान आरोपित ने कान पकड़ कर गलती का अहसास करते हुये माफी मांगी और कहा कि दुबारा वह ऐसी कोई गलती नहीं करेगा।

सहायक उप निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि छह जनवरी को दीपक राजपाल ने रिपोर्ट दी कि सिंधूनगर में उसकी राधे-राधे एजेंसी के नाम से दुकान है। शाम करीब सवा पांच बजे उसकी दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी बाजार से कलेक्शन कर वापस लौटा। इस दौरान बाइक से आये तीन बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी के सिर पर वार कर एक लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल दो आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपित संतु उर्फ सत्यनारायण 29 पुत्र नानालाल जाट फरार चल रहा था। यह आरोपित वारदात के बाद से किशनगढ़, धनोप माता, चित्तौडग़ढ़ व गंगरार आदि क्षेत्रों में फरारी काटने के बाद घर लौटा था। इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। पुलिस ने आरोपित संतु को उसके मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार दोपहर कोतवाली पुलिस आरोपित को थाने से पैदल परेड करवाते हुये गोल प्याऊ चौराहा तक ले गई, इसके बाद उसे कोर्ट ले जाया गया। इस बीच आरोपित ने पुलिस के समक्ष कान पकड़ कर गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि उससे गलती हो गई। दुबारा वह ऐसी गलती कभी नहीं करेगा। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर लूटी गई राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है। इस आरोपित को दबोचने वाली टीम में एएसआई कमलेश के साथ कांस्टेबल चंद्रभान व समय शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES