रायपुर 20 दिसंबर । नगर पालिका की साधारण सभा बैठक गुरुवार को पालिका अध्यक्ष रामेश्वरलाल छीपा की अध्यक्षता में पालिका सभागार में हुई। पूर्व बैठक के अनुमोदन के बाद शुरू हुई बैठक में पार्षद सुशीलकुमार बोरदिया ने कस्बे सहित पालिका क्षेत्र में रोशनी व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष छीपा को आड़े हाथों लिया। सदन में बोरदिया ने कहा कि सितंबर माह में पालिका ने विद्युत सामान की आपूर्ति के लिए संवेदक को कार्यदिश जारी किए थे। उसको लेकर संवेदक ने 163 स्ट्रीट लाइटें अलग-अलग वाट की आपूर्ति की
थी। आपूर्ति के बावजूद पालिका अध्यक्ष छीपा नया राग अलापते हुए कहा कि संवेदक ने स्ट्रीट लाइट आपूर्ति की है। वह आईएसआई मार्के वाली नहीं है। जबकि पालिका की मांग के अनुरूप आपूर्ति की गई थी। अब तक भी पालिका परिसर में करीब 5 लाख रुपए की स्ट्रीट लाइटें धूल फांक रही है। पार्षद ओरदिया ने बताया कि पालिका परिसर में ही सितंबर माह से पड़ी सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीने भी पालिका अध्यक्ष छीपा की हटधर्मिता के कारण कबाड़ हो रही है। बालिका विद्यालय की मांग के अनुरूप मंगवाई गई थी। अध्यक्ष छीपा ने बात को पलटते हुए कहा कि बारह हजार
रुपए में आने वाली मशीन का संवेदक की ओर से भेजा गया 65 हजार रुपए प्रति मशीन के बिल का भुगतान भी नहीं करूंगा। पार्षद रुखसाना बानो ने सदन में कहा कि
छीपा ने मेरे वार्ड में पूरे कार्यकाल में सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढों की मरम्मत तो दूर टूटी-फूटी नालियों तक की मरम्मत नहीं करवाई। कस्बे सहित पालिका क्षेत्र की सफाई
व्यवस्था को लेकर पार्षद अनिल सालबी ने सदन में कहा कि पालिका ने में सफाई ठेकेदार को अक्टूबर माह कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ब्लैक लिस्ट कर दिया था।
उसके बाद से दोबारा पालिका ने सफाई व्यवस्था को लेकर नई निविदाएं आमंत्रित की थी जो अब तक ठंडे बस्ते में है। पालिका में विना ठेकेदार के ही सफाई करवाई जा रही है व घर-घर कत्वरा उठाने के लिए एक अस्थाई टैक्टर लगा रखा है। जो समय पर मोहल्ले में नहीं पहुंच पाता। बैठक में अधिशासी अधिकारी सांवरमल अबासरा, उपाध्यक्ष देवकिशन माली, पार्षद अर्जुनलाल सुखलेचा, गोविंद सोनी, मुकेशनाच सपेरा, नारायणलाल कुमावत, पारसी देवी कुमावत, रुकमणदेवी कुमावत, जमनादेवी माली, रामचंद्र सुधार, नानालाल खटीक उपस्थित थे।