Homeभीलवाड़ालाखोला से बगैरा तालाब में जल मार्ग होकर सजी हुई नावों से...

लाखोला से बगैरा तालाब में जल मार्ग होकर सजी हुई नावों से पहुंची बारात, क्षेत्र में चर्चा

गंगापुर (मोना शर्मा)- लाखोला से बगैरा गांव तालाब में होकर सजी हुई नावों से बारात पहुंची। क्षेत्र में अनोखे अंदाज से कन्हैयालाल पुत्र मांगी लाल जाट की बारात सजी हुई नावों से बगैरा शिवानी पुत्री रमेश जाट से शादी करने के लिए बगैरा गांव पहुंची, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । बारात में पुरुष, महिलाए लाखोला गांव से तालाब मार्ग से गुब्बारों से सजी हुई नावों में सवार होकर बगैरा गांव पहुंचे। लाखोला और बगैरा गांव के बीच पड़ता है तालाब, बारात सड़क मार्ग से नहीं ले जाकर तालाब के पानी के मार्ग से अनोखे अंदाज में ले जाई गई। दिनांक 11 दिसंबर की शाम को लाखोला तालाब में सजी हुई नावों से बारात रवाना हुई जो बगैरा गांव में पहुंची। इस बारात में पहुंचे दुल्हे कन्हैया लाल जाट की शादी शिवानी जाट के साथ रात्रि में सम्पन्न हुई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES