राजेश कोठारी
करेडा। थाना पुलिस ने एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि डागं का खेडा निवासी मनोहर लाल पिता छीतर मल कुमावत ने दिनाँक 8 जनवरी 2022 को रिपोर्ट देते हुए बताया कि करेडा बीज गोदाम के पास भगारं का गोदाम है। जहा से 10 दिसम्बर 2021 को हिमाचल पंजाब ट्रासपोर्ट कम्पनी ट्रासपोर्ट नगर भीलवाड़ा के जरिए एम एस स्क्रेप व ओल्ड स्क्रेप का माल करेडा गोदाम से भराया गया। उक्त ट्रक मे करीब 11 लाख का माल जो गोविन्द गढ़ ( पंजाब) स्वास्तिक स्टील इन्डस्ट्रीज को भेजना था मगर ट्रक ड्राइवर व ट्रासपोर्ट वाले ने मिलीभगत करके माल को खुर्द बुर्द कर दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वैज्ञानिक तरीके के साथ ही पुलिसिंग को अपनाते हुए मुखबिरी की सूचना पर केसर पिता सुखदेव जमीदार निवासी पीडं खुराना हाल नामधारी कालोनी समान को गिरफ्तार किया । वही पुलिस अधीक्षक ने इस आरोपी पर 5000 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।


