Homeराजस्थानअलवरकस्बे में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम

कस्बे में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम

बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे में चोरो के हौंसले बुलंद हो रहे हैं तथा चोरों को पुलिस का कोई डर भय नहीं है चोरो ने दिनदहादे कस्बे के अरावली बिहार कालोनी में एक शिक्षक के घर को निशाना बनाया और नकदी राशि तथा लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि बोर्ड के परिक्षा में ड्यूटी के दौरान बैंक से 1.58 लाख रुपए निकलवाकर घर रखकर ड्यूटी पर चला गया। पीछे से चोरों ने मकान में ताला तोड़कर लाखों रूपए की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक संदीप शर्मा ने पुलिस को सूचना दी पुलिस करीब एक घंटे के बाद पहुंची ओर घटनास्थल की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि 18 दिन में अरावली बिहार में यह बड़ी दूसरी चोरी है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि 17 फरवरी को अरावली बिहार में सीआरपीएफ में सीआई के पद पर तैनात जवान तथा परिवार के सभी सदस्य लग्न टीका समारोह में गये हुए थे पिछे से चोरो ने मौके का फायदा उठाकर डेढ़ लाख रुपए ओर सोने चांदी के लाखों रूपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी संबंध में बानसूर क्षेत्र के एक सरकारी बाबू के साथ 6 माह पूर्व बदमाशों ने घर के बाहर मारपीट कर फरार हो गए थे पुलिस को शिकायत देने के पश्चात भी पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जिससे क्षेत्र में चोरो तथा बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES