बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल|चूरू जिले के पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) जय यादव ने बताया कि 18 सितंबर 2021 को राजगढ़ निवासी राधेश्याम अग्रवाल ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के मोबाइल नंबर 8949150360 पर 8902679546 नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को संपत नेहरा बताकर एक हफ्ते में पैसे देने को कहा था, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद विदेशी नंबर +16699466267 से भी 4-5 बार फोन आया और पुलिस या नेता के पास जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। इस संबंध में एफआईआर संख्या 368/2021 धारा 384, 386, 109, 506, 120बी भादंस व आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
मुख्य आरोपी संपत नेहरा और कपिल पंडित से हुए थे खुलासे
इस प्रकरण में पहले गैंगस्टर संपत नेहरा और हार्डकोर अपराधी कपिल पंडित को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पूछताछ में यह सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य लखविंदर उर्फ लक्खा लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के संपर्क में था। वह आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को चिन्हित कर विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से फिरौती की मांग करता था।
विदेश से प्रत्यर्पण के बाद अंबाला जेल से गिरफ्तारी
आरोपी लखविंदर उर्फ लक्खा पिछले चार सालों से पुलिस की पकड़ से बाहर था, क्योंकि वह पहले पुर्तगाल और फिर अमेरिका में रहकर विदेशी सिमकार्ड के जरिए फिरौती के रैकेट को संचालित कर रहा था। आरोपी लखविंदर उर्फ लक्खा (उम्र 28 साल, निवासी मैनु पट्टी गांव तीतरम, जिला कैथल, हरियाणा) को अंबाला पुलिस ने फिरौती के ही एक अन्य मामले में विदेश से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार किया था और वह अंबाला सेंट्रल जेल में बंद था।
बीकानेर रेंज के विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत, राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आरपीएस) किशोरीलाल और सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) अभिजीत पाटिल के सुपरविजन में टीम ने कार्रवाई की। चार साल से वांछित चल रहे मुलजिम लखविंदर उर्फ लक्खा को अंबाला सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। लखविंदर उर्फ लक्खा के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में फिरौती के कई मामले दर्ज हैं।


