Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहाड़ा जी महाराज के लक्खी मेले में जसराम मीणा ने की शिरकत,पांच...

हाड़ा जी महाराज के लक्खी मेले में जसराम मीणा ने की शिरकत,पांच लाख रुपए दिया अंशदान,

—-> पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जसराम मीणा का मेला समिति द्वारा किया सम्मान,

महेंद्र कुमार सैनी

नगर फोर्ट । स्मार्ट हलचल/देवली उनियारा विधानसभा के उप चुनाव-2024 नजदीक आते जा रहे है, लगातार सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा विधायक उम्मीदवार नजर आ रहे है, देवली उनियारा में सर्वे में लगातार युवाओं के मत का अधिक महत्व माना जा रहा है। उस हिसाब से युवाओं का सर्वें अपने आप में बहुत महत्व रखता है, क्योंकि आज का जमाना युवा मतदाताओं पर निर्भर रहता है। इसी कड़ी में जो एक युवा नाम लगभग सभी पार्टियों की मंत्रणा में नजर आ रहा है वो है जसराम मीणा जो की वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उनियारा भी है। आपको बता दे मीणा मूलतः टोंक जिले के उनियारा तहसील क्षेत्र के हेदरीपुरा पंचायत गाँव के निवासी है। मीना देवली उनियारा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की कांग्रेस पार्टी से दावेदारी जता रहे हैं। मीणा कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। जो वर्तमान में युवा कांग्रेस जिला महासचिव एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भी है। जो देवली उनियारा विधानसभा उप चुनाव में भी स्थानीय नेता के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।छात्र राजनीति से शुरूआत करने वाले हैदरीपुरा निवासी जसराम मीणा (जस्सू) भी राजनीति में है सक्रिय कांग्रेस पार्टी में लगातार जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं । और टिकट की मांग कर रहे हैं।पचाला में तीन दिवसीय श्री हाड़ा जी महाराज के लक्खी मेले में मीना ने शिरकत की मीणा ने पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के रूप में पांच लाख रुपये का सहयोग किया। मेला समिति द्वारा जो मान सम्मान दिया उसके लिए सभी ग्रामवासियों का हार्दिक आभार जताया। जसराम मीना देवली उनियारा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की कांग्रेस पार्टी से दावेदारी जता रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES