Homeभीलवाड़ालक्षकार समाज युवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान...

लक्षकार समाज युवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 251 यूनिट रक्तदान संग्रहित

मां के लाडले एवं बहन के सिंदूर की रक्षा के लिए करें रक्तदान: विधायक अशोक कोठारी

शिविर में विशेष रूप से अक्षत लखारा को शतरंज में अव्वल रहने पर विधायक कोठारी ने किया सम्मानित

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/लक्षकार समाज युवा समिति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर ब्लड बैंक परिसर में रखा। शिविर में 251 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि शहर विधायक अशोक कोठारी ने शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करने के साथ ही इस अनूठे आयोजन के लिए समाज का आभार जताया और कहां की रक्तदान मरीज को जीवन दान देने के बराबर है। मां के लाडले एवं बहन के सिंदूर की रक्षा के लिए हमें रक्तदान करना चाहिए। महात्मा गांधी अस्पताल में हो रहे विकास कार्यों के दिए विधायक कोठारी ने अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ के प्रयासों की भी सराहना की। लक्षकार समाज रक्तदान समिति अध्यक्ष हितेश लखारा ने बताया कि शिविर में राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर वर्षा अशोक सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीपी गोस्वामी, डॉ. मुस्ताक खान, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज, राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट, महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक दुर्गा लाल मीणा, सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी, उपाधीक्षक मुकुट राज सिंह शक्तावत, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार शर्मा, सिराज खान कायमखानी, सूरज छिपा, इंसाफ खान, ललित जीनगर, आपातकालीन चिकित्सा विभाग प्रभारी निरंजन चंपावत, गिरिराज लढा आदि शिविर के शुभारंभ पर मौजूद रहे। लक्षकार समाज युवा समिति के जिलाध्यक्ष दुर्गेश लखारा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में जिला क्षेत्रीय लक्षकार समाज भीलवाड़ा, धानेश्वर ट्रस्ट फुलिया एवं महिला मंडल का सहयोग रहा। शिविर में विशेष रूप से हितेश लखारा के पुत्र अक्षत लखारा को शतरंज में अव्वल रहने पर विधायक अशोक कोठारी ने सम्मानित किया। शिविर में उपनगर पुर सहित जिलेभर से रक्तदाता रक्तदान के लिए यहां पहुंचे। सर्वाधिक रक्तदान करने वालों का सम्मान भी किया गया। रक्त संग्रह में महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ.दीपक गोयल, दिनेश शर्मा, डॉ विवेक जैन, नेमीचंद जैन, रक्त भामाशाह गोपाल विजयवर्गीय आदि का भी विशेष सहयोग रहा। अन्त में अधीक्षक अरुण गौड़ ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES