पोटलां | नगर के श्री लक्ष्मीनारायण भक्त मंडल द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में फागो उत्सव मनाया । नगर के नई नगरी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर भक्त मंडल के पुरूषों-महिलाओ द्वारा दोपहर को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का मनमोहक श्रृंगार किया और फूलों व गुलाल के साथ मां लक्ष्मी व ठाकुर जी के संग होली खेली , इस दौरान महिलाओं ने काला पंण गंणा रूपाला सा सिंगोली का श्याम, रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे , बास की बांसुरिया पे कान्हो घणो इतरावे , जैसे मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी , लक्ष्मीनारायण भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि फागोत्सव पुर्व भोग लगाकर भगवान को होली खेलाई गई इस दौरान मंदिर पर साउंड सिस्टम भी लगाया गया जिस पर चलने वाले भजनों पर भक्तजन खुब झूमे फागोत्सव पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान बाल बच्चे महिलाएं पुरुष मौजूद रहे ।