किशन खटीक
रायपुर 31 दिसम्बर प्रखण्ड रायपुर कि बैठक सगरेव रोड़ स्थित बक्याराणी मन्दिर परिसर मे आयोजित हुई जिसमे बंजरग दल जिला मंत्री योगेष शर्मा ने दिनेष लक्षकार को रायपुर प्रखण्ड सयोेजक नियुक्त कर संगठन कि निति रिति से हर एक हिन्दू को जोड़ना है जिससे संगठन को एक मजबूती मिल सके। और निर्देष दिए कि जल्द से जल्द प्रखण्ड कि कार्यकारिणी का विस्तार कर संगठन को मजबूती प्रदान करावे। इस दौरान जिला मंत्री विजय ओझा.पूर्व विष्व हिन्दू परिषद मंत्री राजकुमार टेलर.पूर्व प्रखण्ड संयोजक दिनेश माली.राजकुमार वैष्णव.गोविन्द तेली.मुकेश सेठिया.सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |