कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार खुला भंडार, नोटों की गिनती में जुटे बैंक कर्मी और मंदिर मंडल सदस्य
मंडफिया/चित्तौड़गढ़ । स्मार्ट हलचल| मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ के दरबार में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। कृष्णधाम मंडफिया में चतुर्दशी पर खोले गए भंडार (दानपात्र) से निकली राशि की गणना का कार्य शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अब तक की गिनती में नकद राशि का आंकड़ा 20 करोड़ रुपये को पार कर चुका है।
सोना-चांदी का वजन भी होगा
मंदिर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नोटों की गिनती के साथ-साथ चढ़ावे में आए सोने और चांदी के आभूषणों का वजन भी किया जा रहा है। गणना कार्य में मंदिर मंडल के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी सुरक्षा के कड़े पहरे में नोटों की गड्डियां गिनने में जुटे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अंतिम आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।
कोर्ट के फैसले की चर्चा
हाल ही में स्थानीय कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि मंदिर के चढ़ावे का उपयोग केवल मंदिर के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ही किया जाएगा, न कि अन्य सरकारी योजनाओं में। इस फैसले के बाद यह पहली गणना है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह और संतोष देखा जा रहा है। भक्तों का मानना है कि अब उनके द्वारा चढ़ाया गया पैसा सही कार्यों में लगेगा।


