गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र के लक्ष्मी नाथ मंदिर में हर वर्ष की भांति शुक्रवार को फाग महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,महिला मंडल की ओर से फाग उत्सव भजन कार्यक्रम में भजन गायक कलाकारों ने प्रस्तुतीया दि इस दौरान श्याम भजनों पर महिलाए नाचते झूमते नजर आए,वही 11:से प्रारंभ हुए आयोजन शाम 4:30 बजे तक चला जिसमें ठाकुर जी सग कबीर गुलाल वह फूलों से होली खेली गई,वहीं महिला मंडल की सदस्य आपस में कबीर गुलाल लगाकर होली खेल भजन कीर्तन का आनंद लिया वहीं पंडीत निरंजन सुखवाल ने मंदिर की व्यवस्था देखी,इस दौरान सभी महिला मंडल की सदस्य एवं कस्बे वासी मौजूद रहे।