( रमेश चंद्र डाड)
स्मार्ट हलचल|आकोला.कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेडा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर निर्माण मे दो लाख रुपये भेंट किए। पुजारी दिनेश जोशी ने बताया कि स्थानीय निवासी जानकी लाल व्यास व शिव कुमार व्यास द्वारा भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास में दो लाख रुपये सहयोग राशि भेंट की । ग्राम वासियों ने श्री व्यास का आभार व्यक्त किया।


