पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम खेड़लिया ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के लोगों ने गांव को नई बनने वाली कालसांस पंचायत में शामिल करने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर लक्ष्मीपुरा गांव को पूर्व की भांति खेडलिया पंचायत में ही रखने की मांग की है।
लक्ष्मीपुरा गांव के महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम वासियों की मांग और प्रशासनिक दृष्टि से ऐसे ग्राम को वर्तमान ग्राम पंचायत से दूसरी पंचायत में शामिल किया जा सकता है। परन्तु उस गांव की दूरी नई ग्राम पंचायत मुख्यालय से छह किलोमीटर से अधिक की दूरी नहीं हो । जबकि लक्ष्मीपुरा गांव नवसृजित ग्राम पंचायत कालसांस से 8.10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबकि वर्तमान खेडलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय से महज 1.5 किलोमीटर दूर है। मगर फिर भी लक्ष्मीपुरा गांव नवसृजित कालसांस ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है जो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लघंन है। साथ ही राजनैतिक द्वैषता के लक्ष्मीपुरा गांव को 8.10 किमी दूर पर नई कालसांस ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणो ने उन्हें कालसांस ग्राम पंचायत में शामिल करने पर विरोध जताते हुए उन्हें पुरानी पंचायत खेडलिया में ही रखने की मांग की है।