भीलवाड़ा । श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव पर लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के सन्निध्य में विशाल एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण का कार्यक्रम रखा, अयोध्याजी से सभी कार्यक्रम दर्शन का सभी राम भक्तों ने भरपूर आनंद लिया, जय श्री राम, सियावर रामचन्द्र की जय के उद्घोष भी भक्तो द्वारा गूंजते रहे, आरती के पश्चात यहां सभी राम भक्तों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से “शबरी का महाप्रसाद” वितरण किया गया यह जानकारी लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट के ओमप्रकाश अग्रवाल ने दी, कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समाजिक समरसता अभियान प्रमुख बद्री लाल सोमानी, राजकुमार सोनी, मनोज अग्रवाल, भी उपस्थित थे, ब्रह्माण्ड नायक के विशेष दिवस पर श्री लक्ष्मीनारायण भगवान को विशेष पूजा के साथ अभिषेक किया गया और दिल्ली से विशेष नवनिर्मित पोशाक धारण की गई, दिल्ली से ही भगवान के लिए अति सुंदर माणक मोती की मालाएं बनवाई वह भी आज शोभित की गई!