नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ी |विभाकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। विभाकर ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके बुधवार दोपहर को ही बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।
विभाकर शास्त्री का पार्टी से इस्तीफा
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने बुधवार (14 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है।
विभाकर ने थामा भाजपा का दामन
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद विभाकर शास्त्री ने आज ही भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। विभाकर ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे जी! मैं ट्वीट के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।’