दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|मेहरूखुर्द स्थित लाल धागे सरकार धाम के लाल धागे महाराज ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विवादित ऑडियो को पूरी तरह फर्जी बताया है। महाराज ने कहा कि तेजाजी महाराज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी वाला यह ऑडियो उनकी आवाज में नहीं है, बल्कि एआई तकनीक से तैयार किया गया भ्रामक कंटेंट है।
महाराज ने अपने वीडियो संदेश में कहा—
“मैं जन्म से तेजाजी महाराज का भक्त हूँ। इस वर्ष तेजा मेले का आयोजन भी मैंने ही करवाया था, जिसमें करीब 10 लाख रुपये का खर्च आया। तेजाजी महाराज के अपमान की बात सोचना भी असंभव है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग धाम की छवि खराब करने और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से लगातार साजिशें रच रहे हैं। वायरल ऑडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसका मकसद उन्हें बदनाम करना है।
लाल धागे महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि 500 वर्ष पुराने चबूतरे को तोड़ने को लेकर जो विवाद उभारा जा रहा है, वह पूरी तरह पारिवारिक मामला है। इसे अनावश्यक रूप से समाज में उछालकर माहौल खराब किया जा रहा है, जबकि मामला परिवारजन आपस में बैठकर जल्द ही सुलझा लेंगे।
धाम से जुड़े लोगों ने भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर बिना सत्यापित जानकारी को फैलाने से पहले तथ्य जरूर जांचें और अफवाहों से बचें।


