गुरला:- जिले के ढोसर ग्राम के बालक का 27वीं राष्ट्रीय ओपन सेपक टकरा प्रतियोगिता हेतु दावनगिरी (कर्नाटक) में राजस्थान के बालक वर्ग से जूनियर टीम में ललित सिंह राव का चयन हुआ । टीम के कोच डॉक्टर हिम्मत सिंह कानावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होगी एवं यह बालक राउमावि ढोसर(सहाड़ा)में नियमित छात्र के रूप में अध्यनरत है जो वहां के शारीरिक शिक्षक श्यामलाल पायक के निर्देशन में निर्मित अभ्यास करता रहता है।