पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । राशमी थाना क्षेत्र के लालपुरा में खेत पर कृषि कार्य कर रही महिला की सांप के काटने से मौत हो गई।पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। राशमी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के लालपुरा में रहने वाले छोगा अहीर की पत्नी केसर बाई मंगलवार शाम को खेत पर कृषि कार्य कर रही थीं,इसी दौरान उसे अचानक एक काले सांप ने काट लिया।जिससे केसर बाई वही अचेत हो गई।खेत पर कार्य कर रहे अन्य परिजनो ने केसर बाई को अचेत अवस्था में पड़ा देख तुरंत पहुना अस्पताल पहुंचाया, जहा से महिला की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत की सूचना पर बुधवार को थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और मृतका के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।