बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के लाम्बा ग्राम में आयोजित विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगियों लाम्बा प्रीमियर लीग सीजन–2 शनिवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का खिताब सुपरकिंग्स लाम्बा ने लाम्बा इंडियंस को 7 रन से हराकर के प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है । विधायक डॉ लालाराम बैरवा के जन्मोत्सव के अवसर पर लाम्बा ग्राम 18 दिसंबर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह 20 दिसंबर को हुआ। शनिवार को फाइनल मैच लाम्बा सुपर किंग्स और लाम्बा इंडियंस के बिच खेला गया। जिसमें लाम्बा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। 61 रनो के लक्ष्य के साथ दुसरी पारी में बेटिग करने उतरी लाम्बा इंडियंस की टीम निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 53 रन ही बना पाई । इस अवसर पर भव्य समापन समारोह का आयोजन श्री चामुंडा माताजी स्थान लाम्बा में समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत, राजकुमार वैष्णव, उदय लाल जाट, तुलसीराम कुमावत, जगदीश कुमावत, मोहम्मद हुसैन, उदय लाल भोपाजी, कालू सिंह राठौड़, गणपत दास वैष्णव, फूलचंद कुमावत, रामस्वरूप गुर्जर, शिवराज कुमावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। टूर्नामेंट में लाम्बा क्षेत्र की 4 टीमों ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों ट्राफी और ग्यारह सौ – ग्यारह सौ रुपये नकद देकर के सम्मानित किया गया। मेन ऑफ द टूर्नामेंट कमलेश गुर्जर, बेस्ट बोलर गोविंद सिंह, बेस्ट बैट्समैन प्रियांशु पारीक रहे। आयोजक समिति के प्रमुख सदस्य नरेश सेन, गजानंद कुमावत, सुरेश वैष्णव, कमलेश गुर्जर, विनीत सुवालका, वैभव पारीक ने सभी पधारे हुए अतिथियों का दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया, साथ ही टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।


